Begusarai के सिंहपुर गांव में 8 घर गंगा में डूबे, JDU विधायक Rajkumar Singh ने दिया मदद का आश्वासनPunjabkesari TV
2 months ago #BegusaraiSinghpurVillage #JDUMLARajkumarSingh #BegusaraiFlood #BiharFlood
Begusarai News: मटिहानी प्रखंड के सिंहपुर गांव ( Begusarai Singhpur Village ) में करीब आठ घर भीषण बाढ़ ( Flood ) की चपेट में आकर गंगा में विलीन हो गया.....जिसका वीडियो भी सामने आया है....मटिहानी के जदयू विधायक राजकुमार सिंह ( JDU MLA Rajkumar Singh ) ने कहा कि, जिला प्रशासन पूरे मामले में कार्रवाई कर रही है, सूचना मिलते ही मैं मौके पर गया था, वहां पर आठ घर गिरा है और जानकारी ले रहे हैं, आठों घर कटाव के कारण गिरकर ध्वस्त हो चुका है, लोग घर से सामान निकल चुके थे...;. जो भी समुचित व्यवस्था होगी, वह किया जाएगा.....