Begusarai में दारोगा की गंदी करतूत, SP ने लिया एक्शनPunjabkesari TV
23 hours ago बेगूसराय में हुए मुकदमे में सहायता के नाम पर युवक को बुलाकर अपर थानाध्यक्ष ने अप्राकृतिक यौनाचार किया है... घटना के बाद परिजनों ने थाना पर हंगामा किया... तो पुलिस ने अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शुक्ला को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है... पीड़ित का मेडिकल जांच करा पूरे मामले जांच हो रही है... घटना रविवार देर रात की है... बताया जाता है कि, 28 मार्च को पीड़ित के पिता को नावकोठी थाना पुलिस ने मारपीट के एक मामले में जेल भेजा था... आरोप है कि, अपर थाना अध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने जेल भेजे गए व्यक्ति के एक परिजन को मदद के नाम पर अपने निजी आवास पर बुलाया और उसके साथ गलत कार्य किया गया... पीड़ित युवक के द्वारा जब इसकी शिकायत अपने परिजनों से की गई तो काफी संख्या में परिजन थाना पर पहुंचकर हो हंगामा किया...