Bihar

II Barari Assembly Seat II बरारी विधानसभा सीट पर फिर चल सकता है जेडीयू का ‘तीर’ ।Punjabkesari TV

2 hours ago

बिहार का बरारी विधानसभा सीट कटिहार लोकसभा के तहत आता है.........1957 में बरारी सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट वासुदेव प्रसाद सिंह ने जीत हासिल किया था.......1962 और 1967 में भी वासुदेव सिंह ने कांग्रेस पार्टी की टिकट पर लगातार दो बार चुनाव में जीत दर्ज की थी.........1969 के चुनाव में बरारी सीट से सीपीएम कैंडिडेट शकूर ने विरोधियों को मात दे दिया था.......1972 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर मोहम्मद शकूर ने जीत हासिल की थी....1977 में जनता पार्टी के टिकट पर बरारी में बासुदेव प्रसाद सिंह ने एक बार फिर जीत दर्ज किया था......1980 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर करूणेश्वर सिंह ने विरोधियों को मात दे दिया था........1985 में लोकदल के कैंडिडेट मंसूर आलम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.......1990 में बरारी से निर्दलीय कैंडिडेट प्रेमनाथ जायसवाल ने जीत हासिल किया था.....तो 1995 में मंसूर आलम ने जनता दल के टिकट पर विरोधियों को पटखनी दे दी थी......तो 2000 में आरजेडी की टिकट पर बरारी से मंसूर आलम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था......2005 और 2010 में बीजेपी के टिकट पर विभाषचंद्र चौधरी ने बरारी सीट पर लगातार दो बार जीत का परचम लहरा दिया था....वहीं 2015 में आरजेडी की टिकट पर नीरज कुमार ने विरोधियों को मात दे दिया था.....लेकिन 2020 में बरारी सीट पर जेडीयू कैंडिडेट विजय सिंह ने बाजी पलट दी थी....इस बार भी एनडीए की तरफ से जेडीयू कैंडिडेट ही बरारी सीट पर आरजेडी को टक्कर देंगे...