बांका जिले के कई शिक्षकों पर चलेगा केके पाठक का डंडा, लापरवाही की वजह से टीचरों का कटेगा वेतनPunjabkesari TV
6 months ago बिहार में इन दिनों सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है...;..लेकिन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई भी हो रही है....पहले ही निर्देश दिया गया है कि सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान सुबह आठ से दस बजे तक विशेष कक्षा का संचालन होगा.... इसके बाद दस से साढ़े दस बजे के बीच मिड डे मील दिया जाएगा.....फिर सभी स्कूल के प्रधान सीआरसी केंद्रों पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 11 बजे शामिल होंगे.....इस फरमान से शिक्षकों में खासी उदासी देखी जा रही है.....स्कूलों में अनुपस्थित होने वाले शिक्षकों पर बांका में कार्रवाई शुरू हो गई है....बांका में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने जिले के अलग-अलग स्कूलों में निरीक्षण के क्रम में 7 शिक्षकों को अनुपस्थित पाए गए....शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों के छह शिक्षकों को भी बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित पाया गया....शुक्रवार को इन सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन कटौती का कार्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है....