Bihar

Bajpatti Assembly Seat II बाजपट्टी विधानसभा सीट पर मुस्लिम-यादव वोटर करेंगे बड़ा खेलII Bihar Election 2025Punjabkesari TV

1 month ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक बाजपट्टी विधानसभा सीट भी है.....सीतामढ़ी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.......बता दें कि पहली बार इस विधानसभा सीट पर 2010 में चुनाव हुआ था.....2010 में जेडीयू की उम्मीदवार रंजू गीता को इस सीट से कामयाबी हासिल हुई थी......तो 2015 के चुनाव में भी जेडीयू की रंजू गीता ने जीत का सिलसिला कायम रखा था.....लेकिन 2020 के चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट मुकेश कुमार यादव ने बाजपट्टी सीट पर जेडीयू को तगड़ा झटका दिया था....इस बार भी आरजेडी बाजपट्टी सीट से मुकेश कुमार यादव को ही चुनावी मैदान में उतार सकती है....