Bihar

Baisi Assembly Seat II बायसी में सैयद रूकनुद्दीन अहमद को ओवैसी देंगे खुलकर चुनौती।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

1 day ago

बायसी विधानसभा सीट बिहार की दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक है.......बायसी विधानसभा सीट, किशनगंज लोकसभा सीट के तहत आता है........1951 से ही बायसी सीट अस्तित्व में आ गया था......1951 में इस सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट अब्दुल अहमद मोहम्मद नूर ने जीत हासिल कर लिया था......वहीं 1957 में हुए चुनाव में भी बायसी सीट पर अब्दुल अहमद मोहम्मद नूर ने कांग्रेसी कैंडिडेट के तौर पर जीत का सिलसिला जारी रखा था......1962 के चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर बायसी सीट से हसीबुर रहमान ने जीत हासिल कर लिया था.....वहीं 1977 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट हसीबुर रहमान ने एक बार फिर बायसी में जनता का समर्थन हासिल कर लिया था....तो 1980 के चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट सैयद मोइनुद्दीन ने बायसी में विरोधियों को शिकस्त दे दिया था......वहीं 1985 के चुनाव में लोकदल की टिकट पर अब्दुस सुबहान ने बायसी में जीत हासिल कर लिया था था.....1990 के विधानसभा चुनाव में बायसी सीट से जनता दल के कैंडिडेट अब्दुस सुबहान ने एक बार फिर जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.....1995 के चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट सैयद मोईनुद्दीन ने बायसी में विरोधियों को मात दे दिया था.....वहीं 2000 में आरजेडी के टिकट पर अब्दुस सुबहान ने बायसी में जीत का परचम लहरा दिया था......तो 2005 के विधानसभा चुनाव में सैयद रुकनुद्दीन ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर जीत हासिल कर लिया था.....2010 के विधानसभा चुनाव में बायसी सीट से बीजेपी के कैंडिडेट संतोष कुमार ने जनता का भरोसा जीत लिया था.....तो 2015 के चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट अब्दुस सुबहान ने बायसी में जीत का परचम लहरा दिया था..... वहीं 2020 के चुनाव में बायसी सीट पर मजलिस उम्मीदवार सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने बाजी पलट दी थी...बाद में सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने ओवैसी को धोखा देकर आरजेडी का दामन थाम लिया था....इस बार रुकनुद्दीन को मजलिस से कड़ा मुकाबला झेलना होगा...