II Bahadurpur Assembly Seat II क्या बहादुरपुर विधानसभा सीट पर मदन सहनी का चलेगा जादू?Punjabkesari TV
3 hours ago बहादुरपुर विधानसभा सीट, दरभंगा लोकसभा के तहत आता है.......बहादुरपुर विधानसभा सीट साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी....2010 में यहां हुए पहले विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट पर जेडीयू कैंडिडेट मदन सहनी ने जीत का परचम लहरा दिया था.....वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट से आरजेडी कैंडिडेट भोला यादव ने बीजेपी को मात दे दिया था.....भोला यादव की पहचान लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में शुमार होता है.....लेकिन 2020 में बहादुरपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मदन सहनी ने फिर से जीत हासिल कर लिया....मदन सहनी, नीतीश सरकार में कद्दावर मंत्री हैं....इसलिए उनका फिर से यहां से विधानसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है....