Saharasa: बाढ़ पीड़ितों का फूटा गुस्सा, मुआवजे को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुँच कर किया हंगामाPunjabkesari TV
2 months ago सहरसा(Saharsa) में सलखुआ प्रखंड के बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा की राशि नहीं मिलने पर सैकड़ो की संख्या मे लोग सलखुआ प्रखंड कार्यालय पहुँच कर हो हंगामा करने लगे... कबीरा, अलानी, सामरखुर्द, चानन पंचायत के दर्जनों लोग बाढ़ से विस्थापित हो चुके हैं... बावजूद इन्हे सरकारी सहायता नहीं पहुंचाया जा रही है...