Babubarhi Assembly Seat II बाबूबरही विधानसभा सीट पर जेडीयू की मीना कुमारी का दावा लग रहा है मजबूत II Babubarhi Vidhan Sabha Seat ।। Bihar Election 2025Punjabkesari TV
3 hours ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक बाबूबरही विधानसभा सीट भी है......मधुबनी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....इस सीट पर पहली बार साल 1977 में हुए चुनाव में जेएनपी कैंडिडेट देव नारायण यादव विधायक चुने गए थे......1980 और 1985 में बाबूबरही सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट महेंद्र नारायण झा और गुणानंद झा को जीत मिली थी....1990 और 1995 में जनता दल के टिकट पर देव नारायण यादव लगातार दो बार विधायक चुने गए थे.....2000 में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में गई और देव नारायण यादव को एक बार फिर जीत हासिल हुई थी......2003 और 2005 फरवरी में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल का ही कब्जा रहा.....और दोनों बार इस सीट पर उमाकांत यादव को जीत मिली थी......2005 के अक्टूबर में हुए चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट कपिल देव कामत को जीत हासिल हुई थी.....साल 2010 में आरजेडी के टिकट पर आरजेडी कैंडिडेट उमाकांत यादव फिर से विधायक बन गए.....2015 में इस सीट पर जेडीयू ने बाजी मारी और कपिल देव कामत को जीत हासिल हुई थी.....2020 के चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मीना कुमारी ने जीत हासिल की थी....