मनोकामना बाबा! Buxar के Baba Brahmeshwar Dham की महिमा है, अपरंपार! गजनी की सेना को वापिस लौटना पड़ाPunjabkesari TV
5 months ago #BrahmeshwarNathTemple #BabaBrahmeshwarNath #Buxar #BiharNews
Bihar News: बक्सर ( Buxar ) के सबसे ऐतिहासिक और पौराणिक बाबा ब्रमेश्वर धाम ( Baba Brahmeshwar Nath Temple ) की महिमा अपरंपार है.... इन्हें मनोकामना बाबा भी कहते हैं....बाबा ब्रमेश्वर धाम की तुलना सावन के महीने में देवघर के बाबा बैजनाथ धाम से की जाती है.... पश्चिम दिशा में है, बाबा ब्रह्मेश्वर मंदिर का दरवाजा... मंदिर के मुख्य पुजारी बताते हैं कि, 1833 ईसवी में मंदिर का निर्माण किया गया था....वहीं ब्रह्मा के हाथों स्थापित बाबा ब्रमेश्वर शिवलिंग 1333 ईसा पूर्व बताया जाता है....