'बक्सर में मैं ही रहूंगा, नामांकन अभी बाकी है', टिकट नहीं मिलने पर भावुक हुए Ashwini ChoubeyPunjabkesari TV
8 months ago #AshwiniChoubey #BJP #Buxar #NarendraModi #Loksabhaelection2024
बक्सर(Buxar) के निवर्तमान सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे(Ashwini Choubey) टिकट कट जाने से नाराज होकर बागी तेवर अख्तियार करते नजर आ रहे हैं... अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते अश्विनी चौबे का एक वीडियो सामने आया है... जिसमें अश्विनी चौबे साफ-साफ कह रहे हैं कि, कुछ षड्यंत्र कार्यों ने भाजपा से टिकट कटवाने में भूमिका निभाई है....