Bihar

'ये सभापति का निर्णय', RJD MLC सुनील सिंह की सदस्यता जाने पर बोले Ashok ChoudharyPunjabkesari TV

5 months ago

#Sunilsingh #MLCSunilsingh #NitishKumar #MLC #RJD #RabriDevi

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की मिमिक्री करना लालू प्रसाद(Lalu Prasad ) के करीबी और राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह(Sunil Kumar Singh) को भारी पड़ गया है... बता दें बिहार विधान परिषद के बजट सत्र की कार्यवाही के समय आरजेडी के विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी... वहीं सदस्यता जाने पर मंत्री अशोक चौधरी(Ashok Choudhary) ने तंज कसा... मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, यह सभापति और विधान परिषद सचिवालय का निर्णय है... इस पर किसी को टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है...