Bihar

Araria Flood: कनकई नदी का भयावह रूप, 2017 के बाढ़ जैसा नजारा, Kishanganj Border पर हालात बेकाबूPunjabkesari TV

2 months ago

Araria Flood News: अररिया और किशनगंज जिले की सीमा पर कनकई नदी ( Kankai River ) ने विकराल रूप धारण कर लिया है....आलम ये है कि, अब नदी ओवर फ्लो होकर अररिया सिलीगुड़ी नेशनल हाईवे 327-E  के ऊपर से बहने लगी है....जिसकी वजह से साल 2017 में 11 अगस्त को आई बाढ़ जैसा नजारा एक बार फिर दोबारा देखने को मिल रहा है.....तो वहीं कनकई नदी का भयावह रूप देख कर लोगों में दहशत का माहौल है, दूसरी ओर जिला प्रशासन ने भी सैलाब से लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया है....