Bihar

Bridge Collapse: Araria में भ्रष्टाचार का पुल गिरा! नदी से निकले बालू से ब्रीज का निर्माण | BiharPunjabkesari TV

7 months ago

Bihar News: अररिया ( Araria Bridge Collapse ) के सिकटी प्रखंड में बकरा नदी पर बना पड़रिया ब्रीज ( Padaria Pool ) ताश के पत्तों की तरह ढह गया....स्थानीय लोगों के मुताबिक ठेकेदारों ने नदी से निकले बालू से ही ब्रीज का निर्माण कर दिया था और यही वजह रही कि नेपाल में हल्की बारिश के बाद जैसे ही नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई तो निर्माणाधीन पुल का दो हिस्सा नदी में समा गया....अगर विभागीय अधिकारी के आंखों पर संवेदक की मेहरबानी का पर्दा नहीं पड़ता तो आज बकरा नदी पर बन रहा सिकटी प्रखंड से कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल नदी के गर्भ में नहीं समाता...;.