Instagram ने बना दी जोड़ी- अमेरिकी दुल्हे ने की बिहारी लड़की से शादी, भारतीय रीति रिवाज से शादी होते देख भावुक हुई ब्रायन की मांPunjabkesari TV
1 year ago सोशल मीडिया ने दुनिया को एक गांव में बदल दिया है....अब सोशल मीडिया की वजह से दूर देश में बैठे लड़के से भी लड़कियां प्यार का इजहार करने लगी हैं....पटना की लड़की मनीषा भी अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले ब्रायन से इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी थी....पांच साल से पटना की मनीषा, कैलिफोर्निया में रहने वाले ब्रायन से इंस्टाग्राम के जरिए जुड़ी हुई थी....लंबे समय तक बात करते करते दोनों का दिल भी जुड़ गया....आखिरकार दोनों ने जिंदगी भर साथ रहने का मन बना लिया....प्यार के रिश्ते को शादी में बदलने के लिए ब्रायन अमेरिका से पटना आ गया...यहां भारतीय रीति रिवाज से दोनों की शादी हुई....वहीं अमेरिका में रह रही ब्रायन की मां ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेटे की शादी होते देखी....बेटे की भारत में शादी होता देख ब्रायन की मां अपने आंसू नहीं रोक पाईं...