Alinagar Assembly Seat II अलीनगर में ‘यादव’ पर बीजेपी तो ‘ब्राह्मणों’ पर है RJD की नजरII Bihar Election 2025Punjabkesari TV
17 hours ago अलीनगर विधानसभा सीट दरभंगा जिले में स्थित है.....2008 में परिसीमन के बाद अलीनगर विधानसभा अस्तित्व में आई थी....साल 2010 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुए थे..... इस चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट अब्दुल बारी सिद्दीकी ने ही जीत हासिल की थी... 2015 में भी हुए चुनाव में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत का सिलसिला कायम रखा था......लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में अलीनगर सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मिश्री लाल यादव ने जीत का परचम लहरा दिया था....हालांकि 2025 में मिश्री लाल यादव विवादों के केंद्र में आ गए....मिश्री लाल यादव और उनके सहयोगी को एक व्यक्ति पर हमले के मामले में कोर्ट ने तीन महीने जेल की सजा सुनाई है....ऐसे में ये देखना अहम होगा कि क्या इस बार बीजेपी मिश्री लाल यादव को टिकट देगी या नहीं....