‘भागलपुर सीट से चुनाव लड़ेगी नेहा शर्मा’, Congress MLA Ajeet Sharma का बड़ा बयान..Punjabkesari TV
9 months ago #Bhagalpur #Bihar #NehaSharma #AjeetSharma #NDA #INDIA #Congress #ActressNehaSharma
कांग्रेस(Congress) के भागलपुर(Bhagalpur) विधायक अजीत शर्मा(MLA AJeet Sharma) ने नवगछिया में बड़ा बयान दिया है... उन्होंने कहा है कि बिहार में महागठबंधन से कांग्रेस को 8- 9 सीट मिलनी चाहिए... उन्होंने भागलपुर लोकसभा सीट कांग्रेस को मिलने की संभावना जताई है... उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सीट मिलती है तो यहां की उम्मीदवार मेरी बेटी नेहा शर्मा भी हो सकती हैं...