Bihar

सभी परीक्षाओं में General Class के लिए प्रोत्साहन राशि का प्रावधान करेगी सरकार? देखें VideoPunjabkesari TV

9 months ago

#Ajeetsharma #GeneralClass #Bihar #Biharassembly #LaluprasadYadav #RJD #NitishKumar #PremKumar 

विधानसभा(Assembly) में कांग्रेस(Congress) के अजीत शर्मा(Ajeet Sharma) की ओर से पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए सभी परीक्षाओं में प्रोत्साहन राशि का प्रावधान किया गया है क्या सामान्य वर्ग के लिए भी इस तरह का प्रावधान सरकार करेगी। अजीत शर्मा ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों की भी स्थिति अच्छी नहीं है सवर्ण आयोग की रिपोर्ट से भी साफ है। इस पर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा की सरकार विचार करेगी एक महीने का अंदर इस पर फैसला लेगी।