Bihar

पुलिस पर हमला हुआ तो अब गोली का जवाब गोली से देंगे’Punjabkesari TV

6 hours ago

बिहार में लॉ एंड आर्डर को लेकर तेजस्वी यादव सरकार पर लगातार प्रहार कर रहे हैं....अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर बिहार पुलिस एक्शन मोड में आ गई है..... एडीजी पुलिस मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए अब पुलिस को गोली चलानी पड़ी तो ऐसी कार्रवाई करने से जवान नहीं हिचकेंगे.....एडीजी ने कहा कि पुलिस पर हमले की 12 घटनाएं हुई....इन घटनाओं में दो दारोगा शहीद हो गए हैं और 27 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.....कुंदन कृष्णन ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को अनुग्रह राशि जल्द ही प्रदान कर दी जाएगी.... साथ ही शहीद पुलिस वालों को मिलने वाली सभी सहूलियत भी ससमय मुहैया करा दी जाएंगी...;..कृष्णन ने कहा कि इमरजेंसी रिस्पांस तो जनता की सेवा के लिए है.....एडीजी ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखना पुलिस की प्राथमिकता है....रामनवमी के जुलूस में डीजे और डांस पर रोक लगाई जाएगी....