जीतन सहनी हत्याकांड में ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने किया खुलासा, बोले- ‘काजिम अंसारी ने अपराध कबूल कर लिया है’Punjabkesari TV
6 months ago वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कांड के हर पहलू के बारे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है....एडीजी हेड क्वार्टर जितेंद्र सिंह गंगवार ने इस अपराध के मकसद के बारे में भी जानकारी दी है....उन्होंने बताया कि काजिम अंसारी नाम के शख्स ने कबूल किया है कि उसी ने जीतन सहनी की हत्या की है......काजिम अंसारी ने बताया कि उसने जीतन सहनी से ब्याज पर पैसा लिया था......जिसके बदले में अंसारी की जमीन का कागज जीतन सहनी के पास जमा था.....जब काजिम अंसारी पैसा वापस करने में नाकाम रहा तो उसने जीतन सहनी को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया....गंगवार ने कहा कि काजिम अंसारी के साथी अभियुक्तों की तलाश जारी है.....साथ ही अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद करने की भी कोशिश जारी है...गंगवार ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने काफी सबूत जमा किया है.....