दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीट के जातीय समीकरण पर डालें एक नजरPunjabkesari TV
6 months ago बिहार में दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होना है....कटिहार,पूर्णिया,किशनगंज,बांका और भागलपुर सीट पर लोकसभा चुनाव होना है....ऐसे में इन सीटों के जातीय समीकरण की चर्चा जोर शोर से चल रही है.....कटिहार लोकसभा सीट के जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है....कटिहार लोकसभा सीट पर 41 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं....इसके अलावा 11 फीसदी यादव और 8 फीसदी सामान्य वोटर हैं.....वहीं 16 फीसदी वैश्य, 18 फीसदी पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग और 6 फीसदी अनुसूचति जाति और जनजाति के वोटर हैं.....इस बार यहां दुलाल चंद गोस्वामी और तारिक अनवर में सीधी टक्कर चल रही है...