नीतीश बाबू के राज में बिहार में कितनी बदली सड़कों की सूरत?Punjabkesari TV
5 hours ago #Bihar #NitishKumar #biharroadconditions #bihardevelopment #roaddevelopment
नीतीश बाबू के राज में बिहार में कितनी बदली सड़कों की सूरत?, आज चमचमाती सड़कें बन गई है बिहार की नई पहचना....बिहार के सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की सरकार की उपलब्धियों में सड़कों का अहम स्थान है... इसका अंदाजा आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट से ही लगाया जा सकता है... जिसके अनुसार, बिहार(Bihar) सड़कों की डेंसिटी के मामले में देश में तीसरे स्थान पर है... रिपोर्ट में बताया गया कि, राज्य में प्रति 100 वर्ग किलोमीटर के इलाके में 219 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं...